Glenn Maxwell reveals his Girlfriend Vini Raman helped him a lot in recovering|वनइंडिया हिंदी

2019-12-14 45

Australia star Glenn Maxwell will make his return to cricket this month and lead Melbourne Stars into the new Big Bash League season. Maxwell recently told reporters he had felt "mentally and physically ruined" from living out of a suitcase and believed spending four or five years on the road with his cricket commitments had taken its toll.

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट में लौटने का ऐलान किया है. ग्लेन मैक्सवेल बिग बैश लीग के जरिये फिर से क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करने वाले हैं. मैक्सवेल के क्रिकेट में लौटने की पुष्टि सबसे पहले कोच डेविड हसी ने की थी. इसके बाद खुद इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने मानसिक और शारीरिक तनाव के बारे में बातें की. मैक्सवेल काफी बुरे दौर से गुजर रहे थे. ज्यादा क्रिकेट खेलने की वजह से वो डिप्रेशन में चल गए थे.

#GlennMaxwell #ViniRaman #Australia